Satna News: गर्भवती को पोटली में बांधकर पथरीले रास्ते से अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

गर्भवती को पोटली में बांधकर पथरीले रास्ते से अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
  • गर्भवती को पोटली में बांधकर पथरीले रास्ते से अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
  • चित्रकूट नगर पंचायत के वॉर्ड क्रमांक 15 का मामला
  • कभी दस्यु प्रभावित था यह इलाका

Satna News: मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट से एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। गुप्त गोदावरी के पीछे पहाड़ का हिस्सा थरपहाड़ में प्रसव पीड़ा के बाद गर्भवती शोभा मवासी (22 वर्ष) पति अंजू मवासी को एक पोटली में बांधकर बांस के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ा। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। महिला को प्रसव के लिए चित्रकूट के जानकीकुण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह इलाका कोई सुदूर गांव का नहीं बल्कि चित्रकूट नगर परिषद के वॉर्ड क्रमांक 15 का हिस्सा है। यह क्षेत्र कभी दस्यु प्रभावित रहा है।

सिस्टम को आइना दिखाती है तस्वीर

यह तस्वीर सरकारी सिस्टम को आइना दिखा रही है। थरपहाड़ से नीचे आने के लिए कोई पक्की सडक़ नहीं है। आवागमन के लिए यही एकमात्र पथरीला रास्ता है। सडक़ नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को 1 किलोमीटर का सफर पोटली में रहकर करना पड़ा। जानकारों की माने तो थरपहाड़ में सडक़ निर्माण का काम लगभग एक दशक पहले शुरू हुआ था, लेकिन फंड की कमी से आज तक पूरा नहीं हुआ।

1 किलोमीटर ऊबड़-खाबड़ सडक़

सूत्रों ने बताया कि मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ पर बसे इस गांव में इंद्रा कॉलोनी तक सडक़ है, लेकिन 1 किलोमीटर का हिस्सा पथरीला और ऊबड़-खाबड़ है, जहां दोपहिया वाहन भी मुश्किल से पहुंच पाते हैं। 1 हजार से अधिक की आबादी वाले नगर परिषद के इस वार्ड की हालत बेहद दयनीय है। पहले इस थरपहाड़ में डकैतों का आतंक था मगर अब प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है।

Created On :   27 July 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story