- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रेन से कूदकर खुदकुशी करने वाले...
Satna News: ट्रेन से कूदकर खुदकुशी करने वाले प्रेमी युगल के परिजन बिहार से पहुंचे मैहर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुपुर्द किए शव

- ट्रेन से कूदकर खुदकुशी करने वाले प्रेमी युगल के परिजन बिहार से पहुंचे मैहर
- पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुपुर्द किए शव
Satna News: मैहर जिले की कोतवाली थाना अंतर्गत जीतनगर के पास चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की पहचान रिंटू कुमार पुत्र सिकंदर ठाकुर 23 वर्ष निवासी गम्हरिया-मेयारी,जिला रोहतास -बिहार और विभा कुमारी पुत्री जितेन्द्र पासवान 19 वर्ष निवासी बारों,थाना-नोखा,जिला -रोहतास,बिहार के रूप में की गई है। दोनों के परिजन शनिवार दोपहर को मैहर पहुंचे,जिनकी मौजूदगी में शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की गई।
चल रहा था प्रेम-प्रसंग, पहले भी भाग चुके थे घर से
युवक और युवती के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, मगर दोनों घरों में किसी को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके चलते रिंटू और विभा पूर्व में भी एक बार घर से भाग गये थे, हालांकि बाद में समझानें पर दोनों लौट भी आए। लेकिन कुछ पहले दोनों फिर घर से चले गए। परिजनों ने नजदीक थाने में उनके गायब होने की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों ने मैहर में ही अंतिम संस्कार कर दिया,जबकि युवती के घर वाले शव लेकर बिहार चले गए। गौरतलब है कि शुक्रवार कि सुबह लगभग 7 बजे जीतनगर के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर 500 मीटर के अंतराल में युवक और युवती के शव पड़े मिले थे, तलाशी के युवक के पास आधारकार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त कर रोहतास पुलिस के माध्यम से घरवालों को सूचना दी गई। उनके जरिए ही युवती की पहचान कर उसके माता-पिता को भी खबर दी गई थी।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों लोग घर से भागने के बाद कहां रहे और कहां जा रहे थे।
Created On :   27 July 2025 11:55 AM IST