Satna News: यूपी पुलिस की हिरासत में बिगड़ी बंदी की तबियत, जिला अस्पताल की आईसीयू में कराया भर्ती

यूपी पुलिस की हिरासत में बिगड़ी बंदी की तबियत, जिला अस्पताल की आईसीयू में कराया भर्ती
  • यूपी पुलिस की हिरासत में बिगड़ी बंदी की तबियत
  • जिला अस्पताल की आईसीयू में कराया भर्ती
  • रीवा कोर्ट में पेशी के बाद ले जा रहे थे चित्रकूट

Satna News: रीवा न्यायालय में पेशी के बाद यूपी पुलिस की कस्टडी में चित्रकूट जा रहे बंदी की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक यासीन हुसैन पुत्र नूर हसन 33 वर्ष, हत्या के एक प्रकरण में यूपी के चित्रकूट धाम जिला अंतर्गत रगौली जेल में बंद था। उसके खिलाफ रीवा कोर्ट में भी प्रकरण विचाराधीन है, जहां बुधवार को एडीजे कोर्ट में पेशी के लिए यासीन को तलब किया गया था, लिहाजा यूपी की जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी को रीवा न्यायालय ले जाया गया। पेशी के पश्चात शाम 4 बजे पुलिस टीम तुरंत ही यासीन को लेकर चित्रकूट के लिए निकल पड़ी।

ढाबे पर बिगड़ी तबियत, नहीं आया होश---

बीच रास्ते में एक ढाबे पर सभी लोग खाना-खाने के लिए रुके, मगर भोजन करते ही बंदी की तबियत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगा और देखते ही देखते वह बेसुध हो गया। तब पुलिस वाहन से ही बंदी को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. विक्रम सिंह ने चेकअप करते हुए फौरन बंदी को आईसीयू में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बंदी यासीन बेहोशी की हालत में था, हालांकि उसका ब्लडप्रेशर और नब्ज सामान्य थी। बंदी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि होश में आने की बाद ही मरीज की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। इस मामले को लेकर यूपी पुलिस के जवान कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Created On :   7 Aug 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story