Satna News: पंचायत भवन का ताला तोडक़र टीवी ले उड़े चोर

पंचायत भवन का ताला तोडक़र टीवी ले उड़े चोर
  • चोरों ने कार्यालय में लगी एलईडी टीवी और जरूरी रजिस्टर पार कर दिए थे।
  • वारदात में किसी जानकार का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।

Satna News: ग्राम पंचायत सिंहपुर के कार्यालय का बुधवार की रात को ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी समेत जरूरी दस्तावेज पार कर दिए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह सफाईकर्मी जब पंचायत कार्यालय पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा मिला, जिसकी सूचना उसने तुरंत सरपंच रामशिरोमणि बुनकर को दी, तो वह फौरन मौके पर आए और भवन के अंदर गए, जहां मेन गेट समेत उनके कक्ष का ताला भी टूटा हुआ था।

चोरों ने कार्यालय में लगी एलईडी टीवी और जरूरी रजिस्टर पार कर दिए थे। चोरी की बात पता चलने पर सरपंच ने डायल 100 पर शिकायत करने के साथ ही थाने में लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किया है। वारदात में किसी जानकार का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।

Created On :   4 April 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story