- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- महाराजपुर घाट पर ऑटो दुर्घटना में...
Satna News: महाराजपुर घाट पर ऑटो दुर्घटना में तीसरी मौत, जिला अस्पताल में भर्ती महिला की सांसें थमीं

- महाराजपुर घाट पर ऑटो दुर्घटना में तीसरी मौत
- जिला अस्पताल में भर्ती महिला की सांसें थमीं
Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के महाराजपुर घाट में ऑटो-रिक्शा पलटने की घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक महिला ने देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढक़र 3 हो गई है। पुलिस ने बताया कि मुन्नी केवट पति रामसुजान मल्लाह 55 वर्ष, निवासी कृपालपुर, को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और देर रात को सांसें थम गईं। इससे पूर्व भीषण हादसे में सतरूपा पति रामभगत मल्लाह 55 वर्ष, निवासी कृपालपुर, ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि संतोष पुत्र स्वर्गीय देवीदीन मल्लाह 55 वर्ष, निवासी धवारी गली नंबर-5, की सांसें जिला अस्पताल लाए जाने के कुछ देर बाद थम गई थीं।
ऐसे हुई थी दुर्घटना ---
गौरतलब है कि कृपालपुर का मल्लाह परिवार धवारी में रहने वाले कुछ रिश्तेदारों के साथ 2 ऑटो-रिक्शा में सवार होकर जसो क्षेत्र में स्थित कर्दमेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गया था, लेकिन वापसी में एक ऑटो-रिक्शा महाराजपुर घाटी में अनियंत्रित होकर कई फीट गहरी खाई में पलट गया था। इस दुर्घटना में 3 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 6 पीडि़त अब भी सतना-रीवा के अस्पतालों में भर्ती हैं। बुधवार सुबह एक महिला के शव का पोस्टमार्टम उचेहरा में कराया गया, जबकि दो लोगों का शव परीक्षण जिला चिकित्सालय में किया गया।
Created On :   14 Aug 2025 6:21 PM IST