- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 24 हजार के नशीले सिरप की तस्करी पर...
Satna News: 24 हजार के नशीले सिरप की तस्करी पर युवती गिरफ्तार, टू-व्हीलर जब्त

- 24 हजार के नशीले सिरप की तस्करी पर युवती गिरफ्तार
- टू-व्हीलर भी हुआ जब्त
Satna News: टू-व्हीलर पर प्रतिबंधित कफ-सिरप की तस्करी पर एक युवती को अमरपाटन पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेज दिया है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि सोमवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान मेडिकल नशे की तस्करी की सूचना मिलने पर कंचनपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एमआर 7287 पर रोजी खान पुत्री मोहम्मद सुबराती निवासी वार्ड क्रमांक-12 तेजी से आई, जिसे रोककर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। ऐसे में संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने स्कूटर की डिग्गी खंगाला तो हरे रंग की बोरी के अंदर 24 हजार रुपए का 120 शीशी नशीला सिरप बरामद हो गया, मगर वह कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर पाई।
दर्ज किया अपराध -
ऐसे में एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मंगलवार सुबह युवती को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपिया रोजी खान के खिलाफ पूर्व से एनडीपीएस और मारपीट के 3 अपराध पंजीबद्ध हैं।
Created On :   3 Sept 2025 1:05 PM IST