- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - सतना
 - /
 - रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में ट्रक...
 
सतना: रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में ट्रक ने युवक को कुचला

- जीआरपी थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन माल गोदाम
 - रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में ट्रक ने युवक को कुचला
 
डिजिटल डेस्क, सतना। जीआरपी थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन माल गोदाम में बीती रात ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे जितेन्द्र कुमार वर्मा पिता बाबूलाल (32) निवासी पुरवा थाना कोठी को कुचल दिया। हादसे में मृतक का शव क्षतविछत हो गया। जीआरपी कायमी कर मामले की जांच कर रही है। जीआरपी के मुताबिक जितेन्द्र पुरवा कोठी से पूने जाने की बात करहर बीती रात ८ बजे घर से निकला था। रेलवे स्टेशन में फुटपाथ पर रहा था। बीती रात ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए ७००२ के चालक ने पीछे बगैर देखे लापरवाही पूर्वक वाहन वैक किया। जिससे जितेन्द्र ट्रक की चपेट में आ गया। सुबह जीआरपी ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास आधार कार्ड और मोबाइल मिला। जीआरपी ने दूसरे मोबाइल में सिम लगाकर शुक्रवार को सुबह साढ़े ११ बजे मृतक के परिजनों से संपर्क किया। मृतक ३ और ५ वर्ष की दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़े -नाबालिग लड़की के साथ भागे आरोपी ने ई-रिक्शा के चालक को मारी गोली
Created On :   24 Feb 2024 9:37 AM IST












