सतना: बेकाबू बस बिजली के खंभे से भिड़ी, 2 छात्राओं समेत 15 यात्री घायल

बेकाबू बस बिजली के खंभे से भिड़ी, 2 छात्राओं समेत 15 यात्री घायल
  • बेकाबू बस बिजली के खंभे से भिड़ी, 2 छात्राओं समेत 15 यात्री घायल
  • कठवरिया मोड़ पर हुआ हादसा, करंट के डर से लोगों में फैली दहशत

डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी थाना अंतर्गत कठवरिया के पास तेज रफ्तार बस सडक़ से उतरकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि एमबीबीएस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1105 गुरुवार शाम को सतना से सवारी लेकर चित्रकूट जा रही थी। तकरीबन साढ़े 3 बजे कोठी क्षेत्र में कठवरिया मोड़ के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई और बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना होते ही यात्रियों में दहशत फैल गई, सभी लोग जान बचाने के लिए तेजी से बाहर निकलने लगे। इस कोशिश में कई लोग गिरकर घायल भी हो गए।

यह भी पढ़े -रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने जादूगर के पंडाल में लगाई आग, एक झुलसा

इनको लाया गया अस्पताल ---

दुर्घटना में कॉलेज की छात्रा प्रियंका पुत्री नत्थू नामदेव 20 वर्ष, निवासी कोठी, खुशी गर्ग, अंकिता वर्मा पुत्री बाबूलाल 19 वर्ष, निवासी हिरौंदी, सीता प्रसाद मिश्रा पुत्री गोरेलाल 32 वर्ष, थामस गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद 40 वर्ष, निवासी मझगवां और शिवांश मिश्रा पुत्र गणेश मिश्रा 40 वर्ष, निवासी मैहर समेत डेढ़ दर्जन लोगों को काफी चोटें आई थीं, जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अंकिता को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है, अन्य यात्रियों को कोठी से ही छुट्टी दे दी गई है। उधर पुलिस ने प्रियंका नामदेव की रिपोर्ट पर बस ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़े -किसान की हत्या पर पिता और ताऊ समेत दो सगे भाइयों को भेजा जेल

Created On :   1 March 2024 4:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story