शहडोल: नाम के उलझन में अटका नौंवी कक्षा में प्रवेश

नाम के उलझन में अटका नौंवी कक्षा में प्रवेश
  • आदिवासी बेटी की पढ़ाई न रूके, परेशान पिता ने कलेक्टर को बताई परेशानी
  • स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को कई बार परेशानी बताने के बाद भी समस्या दूर नहीं हुई।
  • खसरा नंबर 3546 का रिकॉर्ड कम्प्यूटर में दर्ज अपडेट नहीं किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कंचनपुर ग्राम निवासी तेज्जू कोल बिटिया प्रियंका का कक्षा नौंवी में प्रवेश नहीं होने से परेशान हैं। समस्या लेकर वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को बताया कि बिटिया का आधार, समग्र व जन्मतिथि प्रमाण पत्र में नाम प्रियंका कोल दर्ज है, लेकिन कक्षा आठवीं से जो अंकसूची मिली उसमें नाम खुशी कोल दर्ज कर दिए जाने से कक्षा नौवीं में प्रवेश नहीं हो पा रहा है।

कलेक्टर ने तेज्जू की परेशानी जल्द दूर करने के निर्देश दिए। यहां हर्री निवासी मनसुख लाल ने बताया कि पटवारी हल्का केशवाही में उनके खसरा नंबर 3546 का रिकॉर्ड कम्प्यूटर में दर्ज अपडेट नहीं किया जा रहा है।

इसके लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को कई बार परेशानी बताने के बाद भी समस्या दूर नहीं हुई। इसी प्रकार अरूणा सिंह ने बताया कि कस्तुरबा बालिका छात्रावास शहडोल में वार्डन भर्ती के लिए जिन तीन आवेदकों ने फार्म भरा, उनका चयन नहीं हुआ।

जिस चौथे का चयन किया गया, उनका फार्म भी समय पर नहीं भरा गया था। इस पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए।

Created On :   14 Sept 2024 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story