- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बिना नंबर के वाहन में बैठे शराब...
बिना नंबर के वाहन में बैठे शराब ठेकेदार के कर्मियों की दबंगई
बिना नंबर के चार पहिया वाहन में बैठे शराब ठेकेदार के कर्मचारियों यातयात पुलिस कर्मी के रोके जाने पर न केवल दबंगई दिखाई बल्कि अभद्रता तक कर डाली। हालांकि बाद में वाहन को जब्त कर लिया गया। यह घटना बुधवार शाम अंबेडकर चौक की है। चौक में ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षक विवेकानंद तिवानी ने गांधी चौक की ओर निकल रहे बिना नंबर के बोलेरो वाहन को रोका और नंबर नहीं लिखे होने का कारण पूछा। जिस पर वाहन में बैठे लोग भडक़ते हुए कहने लगे- जानते नहीं यह शराब ठेकेदार ऋषि सिंह की गाड़ी है। धमकाने वाले अंदाज में बोलने लगे कि गाड़ी तो थाने नहीं जाएगी। आरक्षक ने वाहन को रोककर मौके से ही अपने वरिष्ठ अधिकारी यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित को फोन पर जानकारी दी। वे तुरंत ही स्थल पहुंचे। जिन्होंने पाया कि वाहन के दस्तावेज मौके पर नहीं थे, तथा दोनों ओर नंबर तक अंकित नहीं था। पूछताछ में इतना जरूर बताया कि गाड़ी सीधी पासिंग की है। मौके पर दस्तावेज नहीं मिलने और वाहन में नंबर दर्ज नहीं होने पर वाहन जब्त कर ट्रेफिक थाने में खड़ा कराया गया है। डीएसपी ने बताया कि वाहन में बैठे लोगों ने दबंगई दिखाई। चालानी कार्रवाई के साथ मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   8 Jun 2023 3:01 PM IST