- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक साल से प्रभार अब 15 दिन से पद...
शहडोल: एक साल से प्रभार अब 15 दिन से पद खाली
- एक साल तक अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खर्द के पास प्रभार रहा।
- स्थानीय स्तर पर ही किसी अधिकारी को प्रभार दिए जाने संबंधी निर्देश मिले हैं।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में जिला प्रबंधक का पद एक साल तक प्रभार के भरोसे रहा तो अब 15 दिन से पद ही खाली है। इसका सीधा नुकसान समर्थन मूल्य पर धान व गेहूं खरीदी के बाद अनाज के परिवहन से लेकर चावल मिलिंग के बाद जमा करने जैसे कार्यों पर पड़ रहा है।
बतादें कि यहां एक साल तक अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खर्द के पास प्रभार रहा। 15 दिन पहले उनका स्थानांतरण अनूपपुर से खरगोन के लिए होने के बाद अब यहां पद ही खाली है।
स्थानीय स्तर पर प्रभार की तैयारी- नान प्रबंधक के लिए अब राज्य स्तर से किसी को भी नहीं भेजे जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर ही किसी अधिकारी को प्रभार दिए जाने संबंधी निर्देश मिले हैं।
इसके बाद कलेक्टर स्तर पर समीक्षा चल रही है कि नान प्रबंधक का प्रभार किस अधिकारी को दिया जाए।
Created On :   11 Sept 2024 6:47 PM IST