गांव-गांव योग पहुंचाने बनेंगे ग्रामीण-ब्लाक स्तर पर क्लब

गांव-गांव योग पहुंचाने बनेंगे ग्रामीण-ब्लाक स्तर पर क्लब

जन-जन योग, घर-घर योग की परिकल्पना को साकार करने के लिए गांव-गांव तथा ब्लाक स्तर पर योग क्लबों का गठन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी जिला प्रवास पर पहुंचे मप्र योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। जिले में योग प्रभारी का पद रिक्त होने के सवाल पर आयोग अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द इस पद पर नियुक्ति होगी। साथ आयोग में सदस्यों का मनोनयन उनकी अनुशंसा पर प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही किया जाएगा।

योग आयोग अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को योग सिखाने के लिए योग पाठ्यक्रम अगले सत्र से शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही एक पीरियड योग का करने के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है और योग ही ऐसा माध्यम से जिससे निरोगी काया पाई जा सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर आयोग का गठन किया गया है। पुलिस सहित अन्य शासकीय विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों में तनाव दूर करने योग कारगर माध्यम है। यही कारण है कि वे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं।

Created On :   24 May 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story