शहडोल: आवागमन में बाधक दुकानों के सामने अतिक्रमण

आवागमन में बाधक दुकानों के सामने अतिक्रमण
  • पुलिस व नगरपालिका प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से ही समस्या से मिल सकेगी निजात
  • फुटपाथों पर कब्जा हटाने की मुहिम मंगलवार से शुरु की जा रही है।
  • दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराकर कार्रवाई की जाएगी।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। फुटपाथों पर कब्जा एवं दुकानदानों द्वारा सामने की ओर अतिक्रमण शहर की सुगम यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हैं। बिगड़ी यातायात व्यवस्था को देखकर लगता ही नहीं कि यह संभागीय मुख्यालय की सडक़ें हैं। शहर के प्रमुख न्यू गांधी चौक से लेकर जहां-जहां फुटपाथों का निर्माण कराया गया था, उन सभी में कब्जा हो चुके हैं।

बाजार एरिया में दुकानों के बहुत बाहर तक दुकानदारों ने अतिक्रमण करके रखा है। जिसके कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती रहती है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करने की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की मानी जाती है, अब दोनों विभाग के समन्वय से व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है।

इन कारणों से बढ़ी समस्या

बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए जहां पार्किंग स्थलों की कमी और दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सडक़ तक किए गए अतिक्रमण को माना जा रहा है। इसके अलावा बाजार एरिया के भीड़-भाड़ वाले मुख्य सडक़ों पर स्ट्रिप (सफेद लाइन) का नहीं होना है।

नगरपालिका द्वारा कलेक्टर बंगले के आसपास व गांधी चौक में लाइन बनाई गई थी, लेकिन कई जगहों पर लाइनें मिट चुकी हैं, जिसके कारण बेतरतीब ढंग से सडक़ तक वाहन खड़े होते हैं। वहीं यातायात विभाग में पुलिस बल की भारी कमी है। स्वीकृत बल के मुकाबले वर्तमान में 50 प्रतिशत से भी कम बल मौजूद हैं, जिसके कारण सभी प्वाइंटों पर यातायात कर्मी तैनात नहीं किए जा रहे हैं। शहर के सभी इलेक्ट्रानिक सिग्नल लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। जिसके कारण भी व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

इन प्रयासों से सुधरेगी व्यवस्था

यातायात विभाग के अनुसार शहर के मुख्य चौराहों और सडक़ों के किनारे सफेद पट्टी बनाया जाना अनिवार्य है ताकि लाइन के बाहर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही फुटपाथों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पैदल चलने के लिए जगह बच सके। दुकानदारों द्वारा सडक़ तक कर लिए गए अतिक्रमणों को कड़ाइपूर्वक हटाने की कार्रवाई के साथ प्रशासन को पार्किंग स्थल निर्माण कराया जाना चाहिए।

फुटपाथों पर कब्जा हटाने की मुहिम मंगलवार से शुरु की जा रही है। साथ ही दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाने की मुनादी कराकर कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रिप लाइन बनाकर यातायात विभाग से पत्राचार किया जाएगा कि वह बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई करे।

अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा शहडोल

यातायात विभाग को वांछित संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। बल की कमी है जिसे दूर करने के लिए जल्द ही पदस्थापना की जाएगी। नगरपालिका से समन्वय बनाकर व्यवस्था सुधारी जाएगी।

कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक शहडोल

Created On :   16 Sept 2024 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story