- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सहायक यंत्री के खिलाफ निंदा...
सहायक यंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर नगर पालिका में एक माह तक दबी फाइल
नगर पालिका शहडोल में सहायक यंत्री अभिषेक शिवहरे के खिलाफ 28 मार्च को पारित निंदा प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने 18 मई को राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले निंदा प्रस्ताव पर कार्रवाई की फाइल नगरपालिका में एक माह तक दबी रह गई। 7 मई को नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त संचालक को निंदा प्रस्ताव की जानकारी दी। इसके बाद कार्रवाई के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ी। नगर पालिका के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सहायक यंत्री के खिलाफ कई शिकायतें लगातार आने के बाद निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
इनमें एसएलटीसी से अनुमोदित निविदा प्रपत्र जारी नहीं करना, कायाकल्प योजना में निविदा को बैठक में रखने के दौरान नियमों से अवगत नहीं कराए जाने, लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना में जियो टैगिंग में लापरवाही, कार्यालय में समय तक नहीं रहने, बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम 02 अंतर्गत भवन अधिकारी कंसोल में कलेक्टर गाइडलाइन गलत अंकित करने, अपनी सेवा पुस्तिका अपने ही पास रखने, बाणगंगा मेला मैदान में आयोजित सात दिवसीय मेले में बाजार बैठकी वसूली व अन्य व्यय की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं करवाने, वार्ड 3 में बिना कोर कटिंग कराए कार्य का भुगतान किए जाने, कार्यालयीन उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी नहीं भरने सहित अन्य आरोप शामिल हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक आरपी सोनी ने बताया कि कार्रवाई के लिए 18-19 मई को प्रस्ताव संचालक नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल को भेजा गया है।
Created On :   24 May 2023 3:30 PM IST