प्रतिबंधित सिरप मामले में खरीददार सहित चार पकड़ाए

प्रतिबंधित सिरप मामले में खरीददार सहित चार पकड़ाए

प्रतिबंधित नशीली कप सिरप बेचने की फिराक में जयसिंहनगर पुलिस ने तीन आरोपियों सहित खरीददार को भी गिरफ्तार कर 46 शीशी सिरप जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 6 जून की रात में की। बाबा होटल के पास जयसिंहनगर में मोटर सायकल से कुछ लोग ऑनरेक्स कप सिरप नशीली दवा बेचने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रवि सोनी, प्रकाश मिश्रा दोनों निवासी जयसिंहनगर व धीरेन्द्र प्रताप सिंह परिहार निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल के पास 46 नग नशीली दवा सिरप मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में पता चला कि उक्त कप सिरप दीपक गुप्ता निवासी जयसिंहनगर के कहने पर बेचने जा रहे थे। चारों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

Created On :   8 Jun 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story