बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, 16 पौधे जब्त

बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, 16 पौधे जब्त

गोहपारू थाना क्षेत्र केे ग्राम सरिहट में एक सख्श अपने घर की बाड़ी में बकायदा गांजा की खेती कर रहा था, इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। एसपी को जानकारी होने पर उन्होंने कोतवाली टीआई के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजा। हालांकि टीम में गोहपारू पुलिस भी शामिल रही, जिसने गांजा के 16 नग हरे पौधे जब्त कर आरोपी पर कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा कोतवाली शहडोल एवं थाना गोहपारु पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने भेजा गया। पुलिस टीम ने सरिहट निवासी करन सिंह के घर में छापा मारा। घर के पीछे बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा लगा पाया गया।

गांजा की खेती करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर गांजे के 16 पौधे वजनी 8 किग्रा 125 ग्राम कीमती लगभग 40 हजार रूपये का जब्त कर आरोपी करन सिंह 32 वर्ष पिता अशोक सिंह के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारु, सउनि बिपिन बागरी, भागचन्द, जयबली सिंह,़ रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर सिंह, मृगेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशराम, पुरूषोत्तम सिंह, आरक्षक सतीश सिंह की भूमिका रही।

Created On :   8 Jun 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story