नगर पालिका कर्मचारियों ने मौखिक आदेश पर गिराया छज्जा, दर्ज करवाई एफआईआर

नगर पालिका कर्मचारियों ने मौखिक आदेश पर गिराया छज्जा, दर्ज करवाई एफआईआर

शहर के वार्ड क्रमांक 22 में नगर पालिका कर्मियों द्वारा मौखिक आदेश पर 15 मई को छज्जा गिराने और उल्टे एफआईआर दर्ज कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 21 मई को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शहडोल दौरे पर आए तो ओबीसी महासंघ के शत्रुघन पटेल, उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, सचिव रामनरेश बर्मन, दीपनारायण, राजकमल बर्मन, प्रवीण नामदेव सहित अन्य ने ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में गलत एफआइआर दर्ज की है। छज्जा गिराए जाने संबंधी लिखित आदेश की जानकारी नहीं ली।

इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष से समाज विशेष के लोग भाजपा सरकार व प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल को लगातार बदनाम कर रहे हैं। झूठे आरोप लगा रहे हैं। निर्माण को गलत बताकर मनगढं़त आरोप लगा रहे हैं। जबकि डॉ. कुलदीप पटेल द्वारा बार-बार मांगने पर भी नगर पालिका कर्मचारियों ने कागज नहीं दिखाया। पहले भी नोटिस नहीं दी थी। इस कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई और अगले ही दिन नगर पालिका कर्मचारियों ने उल्टे शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने डॉ. कुलदीप पटेल पत्नी डॉ. नीलम पटेल व अन्य खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

फर्जी तरीके से अनुमति लेकर हो रहा निर्माण

दूसरे पक्ष से अमित बजाज ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि पटेल दंपति द्वारा फर्जी तरीके से अनुमति लेकर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है। इनके द्वारा निस्तारू रास्ते के ऊपर छज्जा निकाला जा रहा था। कुलदीप प्रताप पटेल की भूमि बस स्टैण्ड मार्ग में बनी दुकानों के बाद है, ऐसे में इनके द्वारा निर्माण की अनुमति के लिए गलत मानचित्र तैयार कराया गया है। इनके द्वारा गलत नक्शे एवं गलत शपथ के आधार पर ली गई निर्माण अनुमति को निरस्त किया जाए। कुलदीप प्रताप पटेल एवं उनकी पत्नी नीलम पटेल द्वारा कहा जाता है कि जिले के पालक मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार हैं, जैसा चाहेंगे वैसा करेंगे। शासन, प्रशासन हमारे साथ है, वे कहते हैं कि तुम लोगों की दुकानों को तुड़वाकर मैं अपना निर्माण कार्य करूंगा।

Created On :   24 May 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story