नर्मदा एक्सप्रेस : शयनयान बोगी में ठसाठस भीड़, बच्चे को टॉयलेट न ले जाना पड़े तो घूंट-घूंट पिलाते हैं पानी

नर्मदा एक्सप्रेस : शयनयान बोगी में ठसाठस भीड़, बच्चे को टॉयलेट न ले जाना पड़े तो घूंट-घूंट पिलाते हैं पानी

नर्मदा एक्सप्रेस 18233 में इंदौर से शहडोल आ रही बबिता मोर एसी कोच में बुधवार सुबह आराम कर रहीं थी, तभी ट्रेन के स्लीमनाबाद स्टेशन से छूटते ही एक बदमाश ने सीट के नीचे से जबरिया बैग निकाला। बबिता ने रोकने की कोशिश की तो जोर जबरजस्ती कर बैगा छिना और ट्रेने से नीचे उतरकर भाग गया। तभी बबिता ने चैन खींची और बदमाश को पकडऩे की आवाज लगाई तब तक वह दूर भाग निकला। इस दौरान जोर से आवाज लगाने के बाद भी ट्रेन में चल रहे सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आए। टीटीई भी नहीं दिखा। बबिता ने किसी तरह परिचितों से जीआरपी का नंबर लिया। सूचना दी।

दूसरे यात्रियों ने उन्हे वापस ट्रेन पर बैठाया। यहां से वे कटनी साउथ स्टेशन पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। बबिता ने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस में एसी कोच का ये हाल है कि चोर खुलेआम बैग छीनकर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी व जेवर मिलाकर 5 लाख से ज्यादा की संपत्ति थी। बुधवार को नर्मदा एक्सप्रेस के शयनयान बोगी (स्लीपर कोच) एस-2 में 72 सीट की क्षमता में 3 सौ से ज्यादा यात्री थे। ठसाठस भीड़ के बीच हालात यह थे कि यात्री कैलाश से उनकी बच्ची ने टॉयलेट जाने की जिद की तो वे भीड़ देखकर असमंजश में पड़ गए कि बच्ची को कैसे वहां तक ले जाएं। काफी सोच विचारकर ले गए तो पूरे यात्रा में कोशिश यही रही कि दोबारा न ले जाना पड़े। इसी कोच के सीट क्रमांक 52 में एक महिला यात्री बच्ची को घूंट-घूंट पानी यह सोंचकर पिला रहीं थी कि उन्हे भीड़ के बीच में बच्चे को टॉयलेट ना ले जाना पड़े। नर्मदा एक्सप्रेस के ज्यादातर शयनयान बोगी में कमोबेश यही स्थिति रही। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन भोपाल से चंदिया पहुंच गई, लेकिन टीटीई टिकट चेक करने नहीं आए। आरक्षित बोगी में सैकड़ों की संख्या में अनारक्षित टिकट के साथ रात में भी लोग यात्रा करते रहे। जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों ने एक भी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ नहीं की।

पीड़ादायक लेटलतीफी

शहडोल आने व यहां से दूसरे शहरों को जाने वाले यात्रियों ने बताया कि यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी अब रोज पीड़ादायी हो गई है। बुधवार सुबह भी नर्मदा एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे की देरी से शहडोल स्टेशन पहुंची। इससे पहले आईबी सिग्नल और आउटर में ही आधा घंटा तक खड़ी रही।

बुधवार शाम विलंब से चलने वाली दूसरी ट्रेनें

4 घंटे 2 मिनट की देरी से चल रही थी 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू.

3 घंटे 9 मिनट लेट रही 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस.

2 घंटे 43 मिनट की देरी से चली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू.

2 घंटे 26 मिनट लेट रही 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस.

1 घंटे 3 मिनट की देरी से चली 15159 सारनाथ एक्सप्रेस

Created On :   8 Jun 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story