आज से शुरु होगा नौतपा, तपन और लू बढ़ाएगी लोगों की परेशानी

आज से शुरु होगा नौतपा, तपन और लू बढ़ाएगी लोगों की परेशानी
नौपता की शुरुआत 25 मई की रात 1.23 बजे से हो रही है, जो 3 जून तक रहेगा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मई के आखिरी दिनों तक तीखी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। नौतपा की शुरुआत गुुरुवार से हो रही है, परंतु इसके पहले से ही सूर्यदेव की तपन लोगों को परेशान कर रही है। नौपता की शुरुआत 25 मई की रात 1.23 बजे से हो रही है, जो 3 जून तक रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन से सूर्य भगवान 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इसमें पहले के नौ दिनों में खूब तपन होती है। वहीं विज्ञान के अनुसार इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं, जिसके कारण अच्छी वर्षा की संभावना बनती है।

21 मई को रही सर्वाधिक गर्मी

तीखी गर्मी की शुरुआत 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ 15 मई से ही हो चुकी थी, लेकिन इस सीजन की सबसे अधिक गर्मी 21 मई को दर्ज की गई। इस दिन अधिकतम तापमान 43.8 तक जा पहुंचा था। शुरुआती दिनों में 16 मई को अधिकतम तापमान 42.2 व न्यूनतम 20.5 दर्ज किया गया। 17 मई 42 व 21.9, 18 मई 41.4 व 22.2, 19 मई 41.5 व 22.9, 20 मई 42.2 व 22.7, 21 मई 43.8 व 20.8, 22 मई 42.2 व 22.2 तथा 23 मई को अधिकतम 43.1 व न्यूनतम 22.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।

बन रहा खंड वर्षा का योग

ज्योतिषाचार्य पंडित नीलू महराज के अनुसार इस बार नौपता खूब तपाएगा। नौपता की तपिश पर ही वर्षा के आसार होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार खंड वर्षा के योग बन रहे हैं, क्योंकि जब किसी वर्ष माह में वृद्धि होती है तो ऐसा ही होता है और इस बार सावन के दो माह हैं। उन्होंने बताया कि नौपता के दिनों में बरगद और पीपल में दूध-दही मिला जल चढ़ाने और शिव का अभिषेक करने से विशेष फल मिलता है।

Created On :   25 May 2023 2:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story