पीएम आवास निर्माण में समय पर राशि नहीं मिलना बड़ी समस्या

पीएम आवास निर्माण में समय पर राशि नहीं मिलना बड़ी समस्या
कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई में पीडि़त ने बताई परेशानी

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

पीएम आवास निर्माण पर समय पर राशि नहीं मिलने के कारण लोगों के स्वयं के घर का सपना टूट रहा है। इसी आशय की शिकायत मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में शहडोल के वार्ड क्रमांक 29 निवासी राजाराम सेन ने दर्ज कराई। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था, और मकान हेतु मुझे प्रथम किश्त मिल चुकी है लेकिन द्वितीय किश्त नही मिलने के कारण मकान बनाने में दिक्कत हो रही है। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम निपनिया के ग्राम पंचायत बरूका के ग्रामीणों ने बताया कि निपनिया के वार्ड क्रमांक 11 व 12 में शासकीय नल जल योजना संचालित है। यहां प्रतिदिन पानी की सप्लाई होती है लेकिन इस वार्ड में जो नल जल सप्लाई करने वाला व्यक्ति है वह पानी का बल्व समय पर नहीं खोलता है, जिससे 1 बजे के बाद भीषण गर्मी में ग्रामीणों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है तथा दूर से पानी लाना पड़ता है।

ग्राम पोस्ट सिंहपुर जनपद पंचायत सोहागपुर के निवासी लालराम गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी के आराजी खसरा क्रमांक 609/2, रकवा 1.70/0.686 है, भूमि ग्राम पंचायत पर मनिया खुर्द के (करौंदिया टोला) में स्थित है। जिस पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा पीडब्ल्यूडी रोड आराजी में 210 फीट लंबा एवं 20 फीट चौड़ा निकाला गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उनके जमीन के बदले मुआवजा की राशि आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की ओर पत्र भेजते हुए प्रकरण जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Created On :   17 May 2023 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story