- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - शहडोल
 - /
 - ब्यौहारी पहुंचा दर्जन भर हाथियों का...
 
Shahdol News: ब्यौहारी पहुंचा दर्जन भर हाथियों का समूह

- मचा रहे उत्पात, गेंहू की फसल को किया बरबाद
 - हाथियों की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
 - जहां हाथियों का मूवमेंट है टीम लोगों को जानकारी देकर जंगल ना जाने की सलाह दी जा रही है।
 
Shahdol News: ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के अंबार गांव में आ धमके एक दर्जन से अधिक हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ से भटककर आ पहुंचे हाथियों ने गेहूं की कई एकड़ में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है।
किसान गजाधर पाव के खेत में गेहूं की फसल हाथियों ने पूरा नष्ट कर दिया। किसान गजाधर ने बताया कि बीती रात्रि वह खेत की तकवारी के लिए खेत में बनी झोपड़ी में थे, तभी 15 से अधिक हाथी फसल को खाया और रौंदते हुए आगे बढ़ गए। इसी प्रकार अंबार गांव के कई खेतों में हाथियों ने गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बांधवगढ़ जंगल से पिछले माह भटक कर हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंचा था, जो अभी भी मौजूद है। नुकसान का मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया जारी है।
हाथियों की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जहां हाथियों का मूवमेंट है टीम लोगों को जानकारी देकर जंगल ना जाने की सलाह दी जा रही है।
Created On :   26 March 2025 12:41 PM IST















