- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भोपाल-बिलासपुर का नागपुर तक...
Shahdol News: भोपाल-बिलासपुर का नागपुर तक विस्तार, मुंबई के लिए मिले सीधी ट्रेन

- रेल बजट से उम्मीदें : नागरिकों ने कहा-इस बार आदिवासी अंचल की भी सुध ले सरकार
- रेल मंत्री मिलकर मांग रखेंगे कि भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर का विस्तार नागपुर तक किया जाए।
- शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप की सुविधा बहुत जरूरी है।
Shahdol News: आम बजट के साथ पेश होने वाले रेल बजट से इस बार उम्मींदे सीधी ट्रेन की सुविधा को लेकर ज्यादा है। नागरिकों का कहना है कि इस बार रेल बजट में सरकार आदिवासी अंचल की भी सुध ले। अंचल के लोग शहडोल संभाग मुख्यालय से देश के प्रमुख महानगरों तक सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी सुविधा की मांग करते रहे हैं। इसमें मुंबई व चेन्नई तक सीधी ट्रेन की सुविधा के साथ ही भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर का विस्तार नागपुर तक किए जाने की मांग शामिल है।
रेलवे के जानकार बताते हैं कि भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर का नागपुर तक विस्तार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। बिलासपुर में इस ट्रेन की रैक 20 घंटे से ज्यादा समय तक खाली रहती है तो उसलापुर से नागपुर तक विस्तारित किया जा सकता है।
रेल मंत्री मिलकर मांग रखेंगे कि भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर का विस्तार नागपुर तक किया जाए। शहडोल संसदीय क्षेत्र को मुंबई व चेन्नई सहित अन्य महानगरों तक सीधी ट्रेन की सुविधा दिलाने की भी मांग रखेंगे।
-हिमाद्री सिंह सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र
सुविधाओं को लेकर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
ट्रेन क्रमांक 18236-35 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर नागपुर तक बढ़ाया जाए। इससे शहडोल संसदीय क्षेत्र में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के लाखों नागरिकों को नागपुर तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही दमोह व सागर के लोगों को भी नागपुर तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसी ट्रेन को भोपाल से इंदौर तक बढ़ा दिया जाए।
-राजेंद्र सोनी सदस्य रेलवे सलाहकार समिति एसईसीआर जोन
शहडोल से मुंबई, चेन्नई तक सीधी ट्रेन की मांग नागरिक कर रहे हैं। हमने बिलासपुर मंडल सलाहकार समिति की बैठक में भी मांग रखी थी। बजट से उम्मीद है कि इस बार देश के प्रमुख महानगरों तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिले। अंबिकापुर से मुंबई वंदेभारत चलाकर शहडोल संभाग को मुंबई तक सीधी ट्रेन की सुविधा दिलाई जा सकती है।
-सुनील खरे सदस्य एसईसीआर बिलासपुर मंडल
शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप की सुविधा बहुत जरूरी है। रैंप नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और मरीज यात्रियों को होती है। भोपाल व दिल्ली सहित दूसरे शहर इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को प्लेटफार्म दो व तीन से ट्रेन पकडऩी पड़ती है। ऐसे में मरीजों को फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म तक पहुंचना बड़ी चुनौती है।
-राजेश गुप्ता संरक्षक शहडोल ऑटोमोबाइल संघ
बजट से उम्मीद है कि शहडोल संभाग से गुजरने वाली ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाए। यहां से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें हमसफर एक्सप्रेस जैसी है, जिनमें एसी बोगी होती है। जरूरत है कि अंचल के जरूरतमंद यात्रियों के बजट को ध्यान में रखकर ट्रेनें चलाई जाए।
-नवोद चपरा शहडोल संभाग नागरिक विकास मंच
Created On :   31 Jan 2025 2:11 PM IST















