- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मकान की छत पर बना रहे पटाखे, पुलिस...
Shahdol News: मकान की छत पर बना रहे पटाखे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अवैध पटाखों के तीन ठिकानों पर छापा
- धारा 288 बीएऩएस एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
- आरोपी अपने-अपने मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण कर रहे थे।
Shahdol News: ब्यौहारी पुलिस ने मकान की छत पर अवैध रूप से पटाखा बना रहे तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक नौ न्यू बरौंधा ब्यौहारी निवासी फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू और जहीर अहमद उर्फ संजू द्वारा मकान की छत पर अवैध रूप से पटाखा बनाने की सूचना मिली।
पुलिस ने तीनों ही स्थानों पर दबिश तो पाया कि सभी आरोपी अपने-अपने मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण कर रहे थे। इसके लिए बतौर उपयोगी सामग्री विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, गोंद रखकर काम किया जा रहा है।
मकान की तलाशी में तीनों के कब्जे से पटाखा निर्माण मे उपयोग की जा रही सामग्री लगभग ढाई लाख रूपए का जब्त किया गया। जिस पर धारा 288 बीएऩएस एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
Created On :   8 Oct 2024 2:40 PM IST