Shahdol News: सीसी रोड निर्माण में एक रूपता की कमी पर उठाए जा रहे सवाल

सीसी रोड निर्माण में एक रूपता की कमी पर उठाए जा रहे सवाल
  • रोड निर्माण के पहले समान रूप से सभी जगहों पर खुदाई नहीं कराई जा रही है।
  • अर्से बाद बन रही सडक़, लोगों ने कहा-गुणवत्तायुक्त बने
  • न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मुख्य मार्ग में बन रही सीसी रोड में एक रूपता नहीं दिखाई दे रही है।

Shahdol News: नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में चार जगहों पर सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरु किया गया है। वार्डवासियों ने आशा जताई है कि अब जर्जर सडक़ों से निजात मिल जाएगा। साथ ही यह भी कहा है कि लंबे अर्से बाद सडक़ बनाई जा रही है तो उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ताकि टिकाऊ बन सके।

क्योंकि वार्ड के न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मुख्य मार्ग में बन रही सीसी रोड में एक रूपता नहीं दिखाई दे रही है। रोड निर्माण के पहले समान रूप से सभी जगहों पर खुदाई नहीं कराई जा रही है।

सडक़ में जहां-जहां सीवर लाइन डालने के बाद सीमेंट लगाया गया था उस जगह की खुदाई ठेकेदार द्वारा नहीं कराई जा रही है। ऐसे में सीमेंट की पकड़ सडक़ पर एक समान नहीं रह पाएगी। यदि ऐसा हुआ तो लंबे समय तक सडक़ नहीं चल पाएगी।

इसी प्रकार सडक़ को पूरा चार मीटर चौड़ी बनाने की भी मांग लोगों ने की है। गौरतलब है कि कालोनी की मुख्य सडक़ अत्यंत जर्जर हो गई थी। बारिश के दिनों में लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे भी हो रहे थे। इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रकाश सोनी का कहना है कि सडक़ निर्माण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही कराया जाएगा।

Created On :   7 Oct 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story