जैन समाज के लोग धरने पर बैठे: जर्जर भवन गिराने में अड़चन डाल रहे राज्यमंत्री जायसवाल

जर्जर भवन गिराने में अड़चन डाल रहे राज्यमंत्री जायसवाल
  • मौन जुलूस निकालकर जैन समुदाय के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट
  • ज्ञापन सौपें जाने के दौरान समाज के लोग कलेक्टर को ही परेशानी की जिद पर अड़े रहे।
  • मंदिर भवन के पीछे की जमीन को ट्रस्ट की जमीन बताकर गिराने में अड़चन डालने की बात कही।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गुरूवार सुबह पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाले और कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर को पत्र सौंपकर मंदिर भवन के पीछे की जमीन को ट्रस्ट की जमीन बताकर गिराने में अड़चन डालने की बात कही।

समाज के लोगों ने बताया कि सागर की घटना की बाद पुराने व जर्जर भवन को गिराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नगर पालिका ने नोटिस जारी किया। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा जर्जर भवन को गिराया जा रहा है तो किराएदार आपत्ति डाल रहे हैं।

किराएदारों में एक कोतमा विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के रिश्तेदार हैं तो अब जर्जर भवन को गिराने में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल अड़चन पैदा करवा रहे हैं। समाज द्वारा सौंपे ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने कहा कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़े -शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 19.52 लाख, शहडोल से आरोपी को उठा लाई पुलिस, भेज दिया जेल

ज्ञापन सौपें जाने के दौरान समाज के लोग कलेक्टर को ही परेशानी की जिद पर अड़े रहे। समाज की महिलाएं जमीन पर ही बैठकर कलेक्टर के आने का इंतजार किए। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह पहुंचे तो उन्हे परेशानी बताई।

कहा कि मंदिर ट्रस्ट की जमीन सात दशक पुरानी है और किराएदार अब कब्जा बताकर खाली करने में आनाकानी कर रहे हैं। वहीं इसी सिलसिले में एक दिन पहले मनीष गुप्ता, संदीप जायसवाल, राहुल कनकने व अनिल अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर बताया कि श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा नजूल भूमि पर स्थित दुकानों को धराशाई कर जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है।

Created On :   12 Sept 2024 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story