शहर से गुजरी नेशनल हाइवे-43 की हालत खस्ता, बढ़ी परेशानी

शहर से गुजरी नेशनल हाइवे-43 की हालत खस्ता, बढ़ी परेशानी
बायपास तिराहे से लेकर बाणगंगा चौक तक अनगिनत गड्ढे, पुलिया भी जर्जर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर से होकर गुजरी नेशनल हाइवे-43 की खस्ता हालत आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। लल्लू सिंह बायपास तिराहे से लेकर न्यू बस स्टैंड से होकर जाने वाली पूर्व की बायपास की यह रोड बाणगंगा चौक तक अत्यंत जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। लगभग 4 किलोमीटर की इस रोड में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। कोटमा तिराहा व बाणगंगा के बीच ढलान में बनी दो पुलिया पुरानी होकर जर्जर गई हैं। पुलिया के ऊपर की सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढों के बीच से जब भारी वाहन गुजरते हैं तो पुलिया कांप उठती है।

इन पुलियों में रेलिंग तक नहीं है, जिसके कारण स्थिति और भी डरावनी हो जाती है। कई बार वाहन हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। राजा बाग से लेकर जमुआ तिराहे तक नई बायपास रोड बन चुकी है लेकिन पूरी तरह से शुरु नहीं होने के कारण अभी भी सैकड़ों हजारों भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। हालांकि इस रोड को पी डब्ल्यू डी के हैंडओवर करने पत्र दिया गया है लेकिन प्रक्रिया में लेटलतीफी का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। नागरिकों ने सडक़ को जल्द ठीक करने की मांग की है।

Created On :   25 May 2023 5:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story