बाजार में मची खलबली, बैंक में नोट जमा करने खोले अलग काउंटर

बाजार में मची खलबली, बैंक में नोट जमा करने खोले अलग काउंटर

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2 हजार रुपए के नोट को 30 सितंबर तक बंद किए जाने की घोषणा का असर दिखने लगा है। बाजार में सामान्य खरीदारी में दो हजार रुपए के नोट आने लगे हैं। मंगलवार को नोट जमा करने के लिए लोग बैंक भी पहुंचे। संभाग मुख्यालय में तीन बैंक में 40 लोगों से 37 लाख रुपए जमा हुए। इसमें स्टेट बैंक में 15 लोगों ने 30 लाख रुपए, सेंट्रल बैंक में 8 लोगों ने 2 लाख व पंजाब नेशनल बैंक में 14 लोगों ने 8 लाख रुपए जमा करवाए। 2 हजार रुपए के नोट जमा करवाने के लिए प्रमुख बैंकों की कुछ शाखा में नोट जमा करने के लिए अलग से काउंटर खोले गए हैं। दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का असर बाजार में दिखने लगा है। पेट्रोल पंप, सराफा की दुकान, जमीन व अन्य खरीदारी में दो हजार के नोट से लेन-देन बढ़ गया है। कई लोग महीनों से लंबित उधारी भी दो हजार के नोट देकर चुका रहे हैं।

ऐसे निकल रहे 2 हजार के नोट

- सराफा दुकान में दो हजार रुपए के नोट से ज्वेलरी खरीदारी बढ़ गई है।

- जमीन व मकान खरीदने के लिए लोग दो हजार रुपए के नोट का उपयोग कर रहे हैं।

- पेट्रोल पंप में ईंधन लेने के दौरान लोग अब दो हजार रुपए के नोट दे रहे हैं।

कभी-कभी ही कोई ग्राहक दो हजार रुपए के नोट लेकर आता था। 4 साल से लेन-देन न के बराबर रहा। अब उपभोक्ता दो हजार के नोट लेकर आ रहे हैं।

अभिषेक सराफ

बर्तन दुकान में तो वैसे भी दो हजार रुपए के नोट लेकर ग्राहक कम ही आते थे। दो हजार रुपए के नोट बंद होने की घोषणा के बाद अब बाजार में नोट दिखने लगा है।

अतुल सराफ

मिठाई दुकान में शुरु-शुरु में हो दो हजार रुपए के नोट दिखते थे, कुछ साल से तो बाजार में दिखना ही बंद हो गया है। दो हजार रुपए के नोट बंद होने से व्यवसाय में फर्क नहीं पड़ेगा।

रवि गुप्ता

अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। इसलिए दो हजार रुपए के नोट बंद होने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। कुछ दिनों से दो हजार रुपए के नोट फिर से दिखने लगा है।

मनीष सराफ

50 रुपए के नोट लेन-देन के लिए पर्याप्त

दो हजार रुपए के नोट को बंद करने के निर्णय को राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। वास्तव में हमारे देश में 80 प्रतिशत लोगों का प्रतिदिन का खर्च 80 रुपए से भी कम है। ऐसे में 50 रुपए तक के नोट नकद लेन-देन के लिए पर्याप्त हैं। पिछली नोट बंदी में त्वरित जरूरत के लिए 2 हजार रुपए का नोट आया था। आने वाले समय में 5 सौ रुपए के नोट भी बंद कर दिए जाने चाहिए। वैसे भी अब ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन हो रहे हैं।

सुशील सिंघल सीए शहडोल

Created On :   24 May 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story