कारंजा घाडगे: डकैतों की खोज में पांच दस्ते रवाना

डकैतों की खोज में पांच दस्ते रवाना
  • आरोपियों की संख्या 5 से 6 होने की आशंका
  • डकैतों की खोज में पांच दस्ते रवाना
  • मामला नारा के वाघोड़ा फार्म हाउस में हुई डकैती का

डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे. तहसील के नारा गांव समीप वाघोडा फार्म हाउस में रविवार की रात हुई डकैती मामले में मंगलवार को कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। आरोपियों की संख्या करीब 5 से 6 बताई जा रही है। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की खोज में लोकल क्राइंम ब्रंाच के चार, उपविभागीय पुलिस दल के दो तथा कारंजा पुलिस थाना के तीन दल अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए हैं। बता दें कि, रविवार की रात 5 से 6 डकैतों ने नारायण पालीवाल के वाघोडा परिसर स्थित फार्म हाउस में घुसकर सोयाबीन के 55 बोरे तथा सोने के आभूषण छीन लिए थे। इस दौरान उन्होंने नारायण पालीवाल के पुत्र गोपाल पालीवाल (50) पर चाकू से हमला किया था। यही नहीं डकैतों ने कार की हवा निकाली थी तथा सभी सदस्यों के मोबाइल छीनकर भाग गए थे। इसके बावजूद भी गंभीर रूप से घायल हुए गोपाल पालीवाल घायल अवस्था में हवा निकाली हुई कार लेकर खुद पुलिस थाना पहुंचे थे। कारंजा घाडगे पुलिस थाना के थानेदार सुनील गाढ़े के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े, स्थानीय अपराध दल के पुलिस निरीखक संजय गायकवाड़ भी मौके पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमा हरकत में आ गया। इस दौरान स्थानीय अपराध शाखा के चार, उपविभागीय पुलिस दल के दो तथा कारंजा पुलिस थाना के तीन पथक अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए हैं। यह जानकारी कारंजा के थानेदार सुनील गाढे ने दी।

Created On :   27 Dec 2023 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story