Wardha News: वर्धा जिले के 800 बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन करवाएगी सरकार

वर्धा जिले के 800 बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन करवाएगी सरकार
  • मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का मिलेगा लाभ
  • 4 हजार, 169 आवेदन प्राप्त मिले

Wardha News वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा हो सके, इस उद्देश्य से राज्य शासन की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना कार्यान्वित की गयी है। वर्ष 2024-25 इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लाभ के लिए कुल 4 हजार, 169 आवेदन प्राप्त होकर इनमें से 3 हजार, 355 आवेदक योजना के लाभ के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। इसमें से 800 भक्तों का जत्था जल्द ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना पर प्रभावी क्रियान्वयन समाज कल्याण सहायक कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के माध्यम से इस योजना के लाभ के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। दिए गए अवधि में कुल 4 हजार 169 व्यक्तियों के आवेदन वर्धा के समाज कल्याण सहायक आयुक्त कार्यालय को प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 3 हजार, 355 आवेदन योजना के लाभ के लिए पात्र घोषित किए गए। पहले चरण में पात्र लाभार्थियो में से 1 हजार व्यक्तियों को उन्होंने दर्ज किए तीर्थदर्शन के लिए भेजने का तय कर इसका प्रस्ताव पुणे के आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। संबंधित प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार होकर 800 भक्तों का जत्था जल्द ही अयोध्या में भेजने का निश्चित किया गया है। इस के अलावा उनके लिए आईआरसीटीसी के साथ पुणे के आयुक्त स्तर पर करार भी किया गया है। जल्द ही वर्धा के संबंधित 800 वरिष्ठ नागरिकों की अयोध्या दर्शन की इच्छा पूर्ण होगी।

शासन उठाएगा यात्रा, निवास और भोजन का खर्च : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ के लिए पात्र रहे वृद्धों की यात्रा, निवास व भोजन का खर्च शासन द्वारा उठाया जाएगा। इस योजना के लाभ के लिए लाभार्थियों की आयु 60 से अधिक होना आवश्यक है। साथ ही वे महाराष्ट्र के निवासी होने चाहिए तथा उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के लिए ऑनलाइन पद्धति से करना पड़ता है आवेदन : मुख्यमंत्री तिर्थदर्शन योजना के लाभ के लिए लाभार्थियो को ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करना पड़ता है।

आवेदन करते समय आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाणपत्र अथवा महाराष्ट्र के जन्म का दाखिला, उत्पन्न प्रमाणपत्र, वैद्यकीय प्रमाणपत्र, फोटो, परिजनो सहित स्वय का मोबाईल क्रमांक आदि साथ जोड़ना आवश्यक है।

Live Updates

  • 5 Feb 2025 2:35 PM IST

    3 हजार, 355 आवेदक पात्र

    वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा हो सके, इस उद्देश्य से राज्य शासन की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना कार्यान्वित की गयी है। वर्ष 2024-25 इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लाभ के लिए कुल 4 हजार, 169 आवेदन प्राप्त होकर इनमें से 3 हजार, 355 आवेदक योजना के लाभ के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। इसमें से 800 भक्तों का जत्था जल्द ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

Created On :   5 Feb 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story