मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या
यवतमाल के मार्डी की घटना

डिजिटल डेस्क, मारेगांव (यवतमाल) । तहसील के मार्डी में मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। मृतक का नाम कैलाश बंडु सोयम(22) है। घटना बु आठवडी बाजार में घटी। बताया जाता है कि एक शराब की दुकान पर शराब पीने के दौरान प्रदीप गोविंद भारशंकर को कैलाश ने एक तरफ हटने के लिए कहा। यह बात उसे अपमानजनक लगी। जिससे दोनों में विवाद हो गया। इसमें कैलाश ने प्रदीप के कान पर तमाचा जड़ दिया। इसके बाद कैलाश वहां से मार्डी रोड के किनारे एक पानटपरी के पास खड़ा था। तो दूसरी ओर प्रदीप गुस्से में सीधे घर गया और एक कुल्हाड़ी ले आया। इससे पहले किसी को कुछ पता चलता, उसने कैलाश की गर्दन, सीना और पीठ पर लगभग पंद्रह घाव कर दिए। जिससे कैलाश लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। घटना से मार्डी में दहशत फैल गई है। उसे तुरंत वणी के अस्पताल में भेजा गया। मगर रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी प्रदीप भारशंकर (मार्डी) घटना के बाद भी घटना स्थल पर आतंक मचा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर हथकड़ी लगा दी।

दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि

आरोपी और मृतक दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपी वणी तालुका के राजुर क्वालरी का रहने वाला है। वह पिछले डेढ़ साल से मार्डी में रह रहा है। वह जुआ और मटका सहित कई गतिविधियों में माहिर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, उसने पहले मारेगांव पुलिस में मामला दर्ज कराया था। मृतक कैलाश सोयम यवतमाल में था। बैटरी व तार चोरी के मामले में जेल गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। कल मार्डी में साप्ताहिक बाजार में जो हत्या की घटना घटी, उससे कानून-व्यवस्था का सवाल खड़ा हो गया है।

Created On :   10 Aug 2023 7:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story