सोने की मूर्ति बेचने का झांसा देकर 4 लाख से ठगा

सोने की मूर्ति बेचने का झांसा देकर 4 लाख से ठगा
दो मोबाइल क्रमांक धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आर्थिक तंगी के चलते सोने की प्रतिमा बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति को 4 लाख का चूना लगा दिया। घटना महागांव तहसील के फुलसावंगी गांव में राहुर मार्ग पर 29 जुलाई की दोपहर को घटी । मामले में महागांव पुलिस ने 27 अगस्त को दो मोबाइल क्रमांक धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घटना की शिकायत फुलसावंगी निवासी योगेश चौधरी(39) ने हाल ही में महागांव थाने में दी। शिकायत के मुताबिक कुछ माह पूर्व शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर दो अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उस व्यक्ति ने खुद को आंध्रप्रदेश का बताया। उसने कहा कि हमारे पर सोने की एक प्रतिमा है। आर्थिक तंगी के कारण वह सोने की प्रतिमा 4 लाख रुपए में बेचना चाहते हैं। कम दाम में सोने की मूर्ति मिलने के लालच में शिकायतकर्ता आरोपी के झांसे में आ गया। उसने आरोपी को चार लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए। पैसे देने के बाद भी जब शिकायतकर्ता को सोने की प्रतिमा नहीं मिली तो उन्हें ठगी होने एहसास हुआ। उन्होंने महागांव थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम सुनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ रविवार को भादंवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच महागांव पुलिस कर रही है।

Created On :   29 Aug 2023 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story