यवतमाल: घाटंजी में खुला तेलंगाना की बीआरएस का खाता

घाटंजी में खुला तेलंगाना की बीआरएस का खाता
  • बीआरएस का खाता खुला
  • खाता घाटंजी में खुला

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में 37 ग्राम पंचायत में आम चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। कांग्रेस को 17, भाजपा 9, शिंदे गुट 3, ठाकरे गुट 2 और 6 निर्दलीय की जीत हुई। इनमें से 7 सरपंच निर्विरोध घोषित किए गए। सरपंच पद के लिए 30 और 167 सदस्यों के लिए यह चुनाव हुए थे। सोमवार को 15 तहसीलों में मतगणना की गई। घाटंजी तहसील की एक ग्राम पंचायत पर तेलंगाना की बीआरएस पार्टी का खाता खुला। इन चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत रालेगांव तहसील में मिली। यहां की सभी 6 ग्रापं कांग्रेस ने अपने झोली में डाली तथा अन्य 11 ग्रापं के साथ कुल 17 स्थानों पर विजय हासिल कर कांग्रेस चुनाव में अव्वल रही।

ग्राम पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर रही। 1 और 2 वोटों के अंतर से जीत हार का फैसला हुआ। कुछ स्थानों पर समान वोट पड़ने पर ड्रॉ के माध्यम से फैसला करना पड़ा। अधिकांश स्थानों पर ग्रामीण मतदाताओं ने युवाओं को चुनाव जिताया तो राजनीति में अच्छी पकड़ रखनेवाले दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। विजयी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। अबकी बार मतदाताओं का रुझान युवा उम्मीदवारों पर ज्यादा दिखाई दिया। पुराने ग्रापं सदस्य, सरपंच को इस बार मौका नहीं दिया। यह बात प्रखरता से देखने मिली है।

Created On :   7 Nov 2023 12:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story