यवतमाल: जरांगे पाटील की सभा में चोर-उचक्कों ने काटी चांदी

जरांगे पाटील की सभा में चोर-उचक्कों ने काटी  चांदी
  • शिवाजी महाराज चौक में सोने की चेन उड़ाई
  • विठाला वार्ड में दो लोगों के पर्स उड़ाए

डिजिटल डेस्क, पुसद (यवतमाल)| छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर में आयोजित एक स्वागत समारोह कार्यक्रम स्थल से अज्ञात चोरों ने भीड़ का लाभ उठाते हुए एक व्यक्ति के गले से 40 ग्रैम सोने की चेन चुरा ली। जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये थी। यह घटना 5 दिसंबर की शाम को घटी। घटना की शिकायत हनुमान वार्ड पुसद निवासी अभिजीत पानपट्टे मंगलवार की रात को वसंतनगर पुलिस थाने में दी। शिकायत के मुताबिक फरियादी 5 दिसंबर को शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर में जरांगे पाटील के स्वागत समारोह के कार्यक्रम में गए थे। तभी वहा भीड़ का लाभ उठाने के लिए चोर भी सक्रिय थे। अज्ञात चोरों ने भीड़ का लाभ उठाते हुए फरियादी के गले की 40 ग्रैम सोने की चेन चुरा ली। यह बात ध्यान में आते ही फरियादी के होश उड़ गए। वसंतनगर थाने पहुंचकर उन्होंने शिकायत दी। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मंगलवार को जरांगे पाटील की पुसद में सभा का आयोजन किया गया था। सभा स्थल पर जाते वक्त जरांगे पाटील का पुसद के विठाला वार्ड में स्वागत किया गया। इस वक्त सैकड़ों की भीड़ वहा मौजूद थी। इसी भीड़ का लाभ उठाते हुए जेबकतरों ने विठाला वार्ड निवासी अनिल चव्हाण(43) के जेब से पर्स चुरा लिया। जिसमें 11 हजार 500 रु. नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, मतदान कार्ड आदि थे। जिसके बाद उसी कार्यक्रम में चव्हाण के मौसेरे भाई का भी पर्स चोरी हुआ। उनके पर्स में 4 हजार 800 रु. नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना की शिकायत विठाला वार्ड निवासी अनिल चव्हाण ने मंगलवार की रात को वसंतनगर थाने में दी।

Created On :   7 Dec 2023 1:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story