तीन निलंबित अध्यापिकाओं को फिर से मिली नौकरी

तीन निलंबित अध्यापिकाओं को फिर से मिली नौकरी
  • सात माह पहले संस्था चालक ने बताया था बाहर का रास्ता
  • नौकरी मिलते ही मिला वेतन

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. निजी स्कूल संचालित करनेवाले संस्थाचालक अपनी मनमानी कैसे करते हैं इसका मामला सामने आया है। यही नहीं निलंबित किए हुए तीन अध्यापिकाओं को फिर से नौकरी पर लेने की नौबत भी उन पर आयी है। सात माह पहले सुनीता गुजर, प्रणाली गणोरकर और सपना निर्गुडवार इन तीनों अध्यापिकाओं को अयोग्य कारण बताकर संस्थाचालक ने निलंबित कर बाहर का रास्ता बताया था। जिससे इस अन्याय के खिलाफ इन अध्यापिकाओं ने अमरावती एटीसी के खिलाफ शिकायत की थी। अध्यापकों ने इस अन्याय के खिलाफ यवतमाल, अमरावती, नाशिक, मुंबई में एकही दिन आंदोलन किया था। जिससे इस मामले में जांच के बाद इन तीनों महिला अध्यापिकाओं को नौकरी पर लेने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिस संस्था ने इन तीन अध्यापिकाओं को बाहर किया था। उसका नाम आदिवासी आश्रमशाला आर्णी बताया गया है तो पीड़ित तीन अध्यापिकाओं ने सुनीता गुजर, प्रणाली गणोरकर और सपना निर्गुडवार का समावेश है। अमरावती के आदिवासी अतिरिक्त आयुक्त को शिकायत देकर यह अन्याय दूर करने का अनुरोध किया गया था। सोमवार को इन तीनों अध्यापिकाओं को नियुक्तिपत्र दिया गया। संस्था चालक ने भी उन्हंे नियुक्त किया है। सात माह का वेतन भी इन अध्यापिकाओं के खाते में जमा हुआ है। इन सात माह में इन अध्यापिकाओं को अध्यापक संगठनों ने सहयोग किया। जिसमें प्रोटॉन शिक्षक संगठन का भी समावेश है।


Created On :   16 Aug 2023 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story