Asia Cup 2025: टीम इंडिया फिर बनेगी एशिया कप की विनर! इन कारणों से खिताब करेगी अपने नाम

टीम इंडिया फिर बनेगी एशिया कप की विनर! इन कारणों से खिताब करेगी अपने नाम
  • 9 सितंबर से हो रहा एशिया कप का आगाज
  • अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच
  • 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरु करेगा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। इस इवेंट का ओपनिंग मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ ग्रुप A में रखा गया है।

पिछली बार की तरह इस बार भी भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आइए जानते हैं उन 3 कारणों को जिनसे भारत का एशिया कप का जीतना लगभग तय लग रहा है।

पिछले साल से अजेय है टीम इंडिया

टीम इंडिया के 2024 टी20 वर्ल्ड कप का विनर बनने के बाद गौतम गंभीर टीम के हेड कोच बने। इसके बाद उन्होंने एक युवा टी20 टीम तैयार की, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते आए हैं। टीम वर्ल्ड कप के बाद से 5 टी20 सीरीज जीत चुकी है। 2024 के जिम्बाब्वे टूर से लेकर अब तक भारत सिर्फ तीन टी20 मैच हारा है। जीत की यही लय उसे एशिया कप 2025 का चैंपियन बना सकती है।

टीम में टी-20 स्पेशलिस्टों की भरमार

टी20 रैंकिंग में भारत इस समय नंबर-1 की पोजीशन पर है। उसने पिछले साल वर्ल्ड कप भी जीता था। इसके साथ टीम वह एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। टीम के पास वर्ल्ड के मौजूदा समय में नंबर वन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। वहीं बैटिंग में अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-वन और तिलक वर्मा नंबर दो टी20 बल्लेबाज हैं। हार्दिक पांड्या भी दुनिया के नंबर-वन टी20 ऑलराउंडर हैं। जब टीम में इतने सारे टी20 स्पेशलिस्ट टीम इंडिया में शामिल हैं तो उसके चैंपियन बनने की संभावना बढ़ जाती है।

वर्ल्ड क्लास प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन

भारतीय टीम में चाहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप खिलाड़ियों न हों, लेकिन इसके बावजूद भी टीम स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनसे वर्ल्ड क्लास प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सकता है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरें फिर उसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रमक बल्लेबाज बैटिंग करेंगे। टीम के पास हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे फास्ट बॉलर तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर भी हैं। ये सभी वो खिलाड़ी हैं जो कहीं से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

Created On :   31 Aug 2025 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story