Harbhajan Singh Sreesanth Slap Video Controversy: 'वे 2008 की घटना को घसीटकर पुराने जख्म कुरेद रहे', थप्पड़ कांड के वीडियो वायरल होने पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी

वे 2008 की घटना को घसीटकर पुराने जख्म कुरेद रहे, थप्पड़ कांड के वीडियो वायरल होने पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी
  • श्रीशंत-हरभजन का थप्पड़ कांड वाला वीडियो फिर चर्चा में
  • ललित मोदी ने माइकल क्लॉर्क के पॉडकास्ट में किया शेयर
  • श्रीशंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और एस. श्रीशंत का थप्पड़ कांड वाला वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर श्रीशंत की पत्नी भुवनेश्वरी भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि ललित मोदी को शर्म आनी चाहिए। वह 2008 की घटना को घसीटकर पुराने जख्म कुरेद रहे हैं।

वीडियो आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच का है। ललित मोदी ने पहली बार यह फुटेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में दिखाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह वीडियो कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।

क्या बोली श्रीशंत की पत्नी?

श्रीशंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 2008 की घटना को घसीट रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, "श्रीसंत और हरभजन पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं। दोनों ही अब स्कूल गोइंग बच्चों के पिता हैं। इसके बाद भी आप लोग उन्हें पुराने दिनों में घसीट रहे हैं। यह बेहद ही घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।"

भुवनेश्वरी ने लिखा, 'श्रीसंत ने कठिन चुनौतियों का सामना करने के बाद अपनी लाइफ को फिर से बनाया है। उनकी पत्नी और बच्चों की मां होने के नाते 18 साल बाद इस घटना को देखना हमारी फैमिली के लिए दुखद है। परिवार को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो सालों पहले दफन हो चुका है। ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि आप लोग नजरों में बने रहें।'

बता दें कि माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा, 'मैं तुम्हें बताता हूं कि क्या हुआ था। मैं तुम्हें वीडियो दूंगा। मैंने उसे संभाल कर रखा है। मैच खत्म हो चुका था, कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने घटना को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि भज्जी (हरभजन) ने श्रीसंत को बैक-हैंड यानी थप्पड़ मारा।' उन्होंने आगे कहा, 'भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। यह मैदान पर हुआ था और मैं वहां था। जैसे ही टीमों ने खेलना बंद किया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और हाई-फाइव कर रहे थे। जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई तो हरभजन ने उनसे कहा, 'इधर आओ' और उन्हें एक उल्टा थप्पड़ जड़ा।'

Created On :   31 Aug 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story