Asia cup 2025: न ही अर्शदीप और न बुमराह... टी20 में भारत के इस बॉलर से डरते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज, एशिया कप में है टीम इंडिया का हिस्सा

- 9 सितंबर से हो रहा एशिया कप का आगाज
- 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला
- पाकिस्तान के खिलाफ खासे सफल रहे हैं हार्दिक पांड्या
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट एशिया कप का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा, जब क्रिकेट की दुनिया के दो चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच के लिए भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। अब तक दोनों ही देशों के बीच जितने भी टी20 मैच हुए हैं वो काफी रोमांचक रहे हैं। इस मैचों में ज्यादातर भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
बॉलिंग के लिहाज से भारत की इन जीतों में सबसे ज्यादा योगदान न जसप्रीत बुमराह का रहा और न ही अर्शदीप सिंह का। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने अपनी बॉलिंग से परेशान किया है।
भारत की ओर से पांड्या ने टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 7.25 की इकॉनामी के साथ 13 विकेट लिए हैं। पांड्या ने 2016 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इसी मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन भी आया था। इस मुकाबले में हार्दिक ने 2.28 की इकोनॉमी से तीन विकेट लिए थे।
हार्दिक पांड्या के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 114 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 94 विकेट लिए हैं। वह भारत की ओर से टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पहले चहल (96 विकेट) और अर्शदीप (99 विकेट) हैं।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -5 गेंदबाजों की बात करें हार्दिक बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता है। उन्होंने कुल 11 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह (7 विकेट), चौथे नंबर पर इरफान पठान (6 विकेट) और पांचवे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) हैं।
Created On :   25 Aug 2025 7:16 PM IST