Eng vs Ind: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन विकेट को तरसे भारतीय बॉलर्स, इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 186 रन की बढ़त, रूट ने बनाए 150 रन

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन विकेट को तरसे भारतीय बॉलर्स, इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 186 रन की बढ़त, रूट ने बनाए 150 रन
  • मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन खत्म
  • मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
  • 6 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर 186 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप्स तक मेजबान टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जो रूट ने बनाए 150 रन

जो रूट ने 150 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले ओली पोप (71 रन) के साथ 144 और बेन स्टोक्स के साथ नाबाद 142 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज को एक-एक विकेट मिला। भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे।

बनाए कई रिकॉर्ड

मैच में शानदार बैटिंग करने वाले जो रूट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिंकी पोंटिंग को इस मामले में पीछे छोड़ा है। वे अब भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से पीछे हैं। जो रूट के अब 13379 रन हो गए हैं। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया है। वे अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के साथ चौथा स्थान पर आ गए हैं।

उनसे पहले रिकी पोंटिंग (41), जैक्स कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं। इसके अलावा रूट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके बाद डेनिस कॉम्पटन (818) और माइकल एथर्टन (729) का नंबर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Created On :   26 July 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story