India vs England: 'चोट के बावजूद मैदान पर लौटे, देश के लिए खेले...', क्रिकेट के भगवान ने किया ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम

चोट के बावजूद मैदान पर लौटे, देश के लिए खेले..., क्रिकेट के भगवान ने किया ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम
  • भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट
  • बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत
  • पंत के कायल हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट की दुनिया के लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंजर्ड पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने पंत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया।

सचिन ने अपने पोस् में लिखा, 'दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना ही ताकत है। पंत ने चोट के बावजूद मैच में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया। उनका अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है। एक बहादुर प्रयास, और ऐसा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शाबाश, ऋषभ।'

क्रिस वोक्स की बॉल पर हुए थे इंजर्ड

ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे। असहनीय दर्द की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उस समय पंत 48 गेंद पर 37 रन बना चुके थे। उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं थी। लेकिन, शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए। उनके साहस और हिम्मत की मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर और ताली बजाकर प्रशंसा की।

पंत ने 54 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम 358 रन तक पहुंच सकी। वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे।

सीरीज से बाहर हुए पंत

पंत पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन को मौका मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन से भी संपर्क किया गया था। लेकिन, वह इंजर्ड हैं और पांचवें टेस्ट की शुरुआत तक उनके फिट होने की संभावना नहीं है।

Created On :   25 July 2025 12:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story