MI vs RR Updates: ट्रेंट बोल्ड और युजी चहल के बाद रियान पराग ने ढाया कहर, मुंबई को छह विकटों से हराकर राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक

ट्रेंट बोल्ड और युजी चहल के बाद रियान पराग ने ढाया कहर, मुंबई को छह विकटों से हराकर राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक
  • अपना तीसरा मुकाबले खेलेंगी दोनों टीमें
  • अपने दोनों मुकाबले हारी मुंबई इंडियंस
  • अपने दोनों मुकाबले जीती है राजस्थान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के चौदहवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में छह विकटों से मात दी। राजस्थान रॉयल्स की इस धमाकेदार जीत में ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट) और युजी चहल (3 विकेट) के बाद रियान पराग (नाबाद 54 रन) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओवर मुंबई इंडियंस को हार ही हैट्रिक का सामना करना पड़ा।

बोल्ट-चहल के सामने मुंबई के बल्लेबाज पस्त

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने एक के बाद एक रोहित शर्मा (0 रन), नमन धीर (0 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (0 रन) तीनों ही बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। जबकि दूसरी ओर नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन (16 रन) को चलता कर मुंबई के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। टॉप चार बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (34 रन) और तिलक वर्मा (32 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर मुंबई की पारी संभाली। लेकिन मीडिल ओवर्स में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुंबई की कमर तोड़ दी। राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 125 रन बना सकी।

मुश्किल परिस्थितियों में चला पराग का बल्ला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। क्वेना मफाका के ओवर में दो शानदार चौके लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल (10 रन) पवेलियन लौट गए। लेकिन जोस बटलर (13 रन) और कप्तान संजू सैमसन (12 रन) की जोड़ी ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर टीम की पारी संभाली। लेकिन सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे आकाश मधवाल ने एक के बाद एक ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर राजस्थान को दोहरा झटका दिया। टॉप तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रियान पराग और आर अश्विन ने एक अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। जबकि अश्विन (16 रन) के पवेलियन लौटने के बाद रियान पराग (नाबाद 54 रन) ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाकर 27 गेंदें शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 1 April 2024 3:11 PM GMT

    आवेश खान ने पीयूष चावला को भेजा पवेलियन

    कप्तान हार्दिक पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पीयूष चावला भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। चावला को 3 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 12 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 89 रन है।

  • 1 April 2024 2:58 PM GMT

    चहल की फिरकी में फंसे कप्तान हार्दिक

    टॉप चार बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर मुंबई की पारी संभाली। लेकिन 21 गेंदों में 34 रनों की अच्छी पारी खेलने के बाद हार्दिक एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में युजी चहल का शिकार बन गए। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 77 रन है।

  • 1 April 2024 2:36 PM GMT

    कप्तान हार्दिक पांड्या का काउंटर अटैक

    टॉप चार बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुश्किल परिस्थितियों में काउंटर अटैकिंग शुरुआत की। पावरप्ले के आखिरी ओवर में पांड्या ने बर्गर के खिलाफ तीन शानदार चौके लगाकर ओर में कुल 16 रन बटोर लिए। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 46 रन है।

  • 1 April 2024 2:32 PM GMT

    बर्गर ने इशान किशन को भेजा पवेलियन

    एक छोर से सभी बल्लेबाजों के गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने के बावजूद इशान किशन आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 14 गेंदों में 16 रन बनाकर इशान किशन भी नांद्रे बर्गर की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 20 रन है।

  • 1 April 2024 2:24 PM GMT

    बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी भेजा पवेलियन

    अपने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को पवेलियन भेजने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने अपने अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को भी गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 16 रन है।

  • 1 April 2024 2:13 PM GMT

    बोल्ड ने रोहित और नमन को भेजा पवेलियन

    पारी के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका दिया। बोल्ट ने पहले रोहित शर्मा और फिर नमन धीर दोनों ही बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर एक ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 1 रन है।

  • 1 April 2024 1:50 PM GMT

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    राजस्थान रॉयल्स: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

    मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।

  • 1 April 2024 1:39 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, जेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

Created On :   1 April 2024 1:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story