KKR Removed Chandrakant Pandit: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित को हेड कोच पद से हटाया, तीन सीजन तक टीम को दी कोचिंग, 2024 में बनाया था चैंपियन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित को हेड कोच पद से हटाया, तीन सीजन तक टीम को दी कोचिंग, 2024 में बनाया था चैंपियन
  • आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने लिया बड़ा फैसला
  • चंद्रकांत पंडित और टीम की राहें हुईं जुदा
  • 2022 में टीम से जुड़े थे पंडित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2026 में वैसे तो अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इससे पहले तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है। टीम ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।

चंद्रकांत पंडित साल 2022 में टीम से जुड़े थे। उन्हें ब्रेंडन मैक्कलम की जगह शामिल किया गया था। पंडित के कार्यकाल में कोलकाता आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी। यह टीम की पिछले दस साल में पहली खिताबी जीत थी।

केकेआर की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'चंद्रकांत पंडित अब नई संभावनाएं तलाशना चाहते हैं, इसलिए वो KKR के हेड कोच पद पर नहीं रहेंगे। हम उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हैं, खासतौर पर 2024 में टीम को चैंपियन बनाने और एक मजबूत टीम खड़ी करने में उनकी भूमिका के लिए। उनकी लीडरशिप और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ गया है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' फ्रेंचाइजी ने फिलहाल नई कोच को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

कोच के रूप में ऐसा पंडित का प्रदर्शन

चंद्रकांत पंडित के हेड कोच रहते कोलकाता ने तीन सीजन में कुल 42 मैच खेले। इनमें से 22 में उसे जीत, 18 में हार मिली। जबकि दो मैच बेनतीजा रहे। इस साल के सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसने सीजन में कुल 14 मैच खेले, जिनमें से केवल 5 मैचों में ही उसे जीत नसीब हुई।

घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हैं चंद्रकांत पंडित

भारत की घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी कोचिंग से कई क्रिकेटरों का करियर संवारा है। उनकी ही कोचिंग में मध्यप्रदेश की टीम पहली बार रणजी की चैंपियन बनी थी। हालांकि उनके केकेआर का कोच रहते कई विवाद भी हुए। कुछ खिलाड़ियों खासकर विदेशी प्लेयर्स ने उनके कोचिंग स्टाइल की आलोचना की। उन्हें बेहद सख्त और मिलिटेंट बताया। इस साल के आईपीएल के दौरान तो ये खबर तक आई थीं कि उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी से बाहर खाने को लेकर सवाल किया, जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ गया था।

Created On :   29 July 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story