World Championship of Legends 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना, WCL के सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना, WCL के सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत
  • भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना
  • WCL के सेमीफाइनल में होनी थी भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लीग में 6 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 31 जुलाई को इस लीग के सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं पहला सेमीफानल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच होना है लेकिन इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिया चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। भारतीय टीम का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला नहीं खेलना चाहते।

स्पॉन्सर कंपनी के किया इंकार

खबरों के मुताबिक, EaseMyTrip नाम की कंपनी, जो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर थी, ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी के co-founder निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इस मैच से पीछे हट रहे हैं उनके अनुसार, "आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।"

लीग स्टेज में भी नहीं खेला था मैच

हालंकि आपतो बता दें कि, इस लीग में ये पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले लीग स्टेज में भी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक मैच खेला जाना था। लेकिन तब भी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच ना खेलने का फैसला लिया था और दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स को बांटा गया था। लेकिन इस बार ये एक नॉकआउट मैच है और दांव पर फाइनल का टिकट है।

वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते ओर खराब हो चुके हैं जिसका असर खेलों पर भी पड़ा हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने तो पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने से मना कर दिया।

Created On :   30 July 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story