एशिया कप 2025: 'खेल जरूरी, लेकिन आतंक नहीं', भारत पाकिस्तान के मैच पर बोले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

खेल जरूरी, लेकिन आतंक नहीं, भारत पाकिस्तान के मैच पर बोले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
  • 9 से 28 सितंबर तक होगा एशिया कप
  • 14 सितंबर को खेला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
  • पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद टूर्नामेंट यूएई में किया शिफ्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने को लेकर सरकार पर हमलावर है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

आतंकवाद पर लगे लगाम

पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए गांगुली ने कहा, 'मैं ठीक हूं। खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद रुकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है... लेकिन खेल होना चाहिए।'

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत पर सवाल उठाया था कि जब भारत ने जुलाई में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच देशभक्ति की वजह से नहीं खेला, तो अब एशिया कप में कैसे खेलेगा? उनकी इस टिप्पणी से ही विवाद बढ़ा था।

बता दें कि एशिया का आयोजन 9 से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में होगा। पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही ये चर्चा में है। दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में उनका मुकाबला दो या तीन बार हो सकता है।

यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया गया है।

Created On :   29 July 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story