Jadeja-Stokes controversy: 'मैं अपने गेंदबाजों को जोखिम में नहीं डालना चाहता था, इसलिए..', जडेजा के साथ हुए विवाद पर बोले बेन स्टोक्स

- मैनचेस्टर टेस्ट हुआ ड्रॉ
- मैच के बाद जडेजा और बेन स्टोक्स में हुई कहासुनी
- बहस पर सामने आई बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया। एक समय मैच में टीम इंडिया की हार तय लग रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को ड्रॉ करा लिया। इसके साथ टीम के सीरीज हारने का खतरा भी टल गया। मैच के आखिरी दिन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के रवींद्र जडेजा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
अब इस मामले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैच का परिणाम तय हो चुका था, इसलिए वह अपने टॉप गेंदबाजों को जोखिम में नहीं डालना चाहते थे।
दरअसल, जडेजा और सुंदर की पार्टनरशिप से जब ये तय हो गया कि मैच का परिणाम ड्रॉ ही निकलेगा तो बेन स्टोक्स ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को ड्रॉ का ऑफर दिया। लेकिन उन्होंने स्टोक्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया और बल्लेबाजी करना जारी रखा। दरअसल, दोनों ही बल्लेबाज शतक के करीब थे। लेकिन, मैच के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ नहीं मिलाया। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई।
मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, "सारी मेहनत भारत ने की थी और नतीजा सिर्फ एक ही निकला। मैं अपने किसी भी गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालने वाला था, डॉसी ने काफी ओवर फेंके थे, उनका शरीर थक रहा था। मैं अपने किसी भी मुख्य गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालने वाला था।"
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में शतक लगाया और भारत की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर स्टोक्स ने कहा, "वाशिंगटन और जडेजा ने जिस तरह से खेला, उसके लिए उन्हें बहुत श्रेय देना होगा। हमने उन्हें आउट करने के लिए सबकुछ किया, लेकिन उन्होंने अच्छे तरीके से दबाव झेला। अब तक यह एक उतार-चढ़ाव भरी सीरीज रही है, जिसमें हम एक-दूसरे पर वार करते रहे हैं, जिस तरह से भारत ने संघर्ष जारी रखा है, उसके लिए वह बधाई की पात्र है।"
Created On :   28 July 2025 2:02 AM IST