Eng vs Ind: मैनचेस्टर टेस्ट में स्टोक्स-जडेजा के बीच हुई तीखी बहस, ऑफर ठुकराए जाने पर भड़क उठे इंग्लैंड के कप्तान

- भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट कराया ड्रॉ
- जडेजा और सुंदर ने स्टोक्स के मैच को ड्रॉ घोषित करने के प्रस्ताव को नकारा
- स्टोक्स ने गुस्से में मैच के बाद जडेजा से नहीं मिलाया हाथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया। एक समय मैच में टीम इंडिया की हार तय लग रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को ड्रॉ करा लिया। इसके साथ टीम के सीरीज हारने का खतरा भी टल गया। मैच के आखिरी दिन के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के रवींद्र जडेजा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
दरअसल, जडेजा और सुंदर की पार्टनरशिप से जब ये तय हो गया कि मैच का परिणाम ड्रॉ ही निकलेगा तो बेन स्टोक्स ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को ड्रॉ का ऑफर दिया। लेकिन उन्होंने स्टोक्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया और बल्लेबाजी करना जारी रखा। दरअसल, दोनों ही बल्लेबाज शतक के करीब थे। लेकिन, मैच के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ नहीं मिलाया। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पांचवे दिन के आखिरी सेशन में भारत का स्कोर 386/4 था और टीम की लीड 75 रन तक पहुंच चुकी थी। इस दौरान स्टोक्स ने अंपायर से बात कर हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया। यानी वो मैच को ड्रॉ मानने का संकेत दे रहे थे। लेकिन दिन के 15 ओवर तब भी बाकी थे और इंग्लैंड के जीतने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी।
लेकिन जडेजा और सुंदर ने स्टोक्स के इस प्रस्ताव को नकार दिया और मैदान पर डेट रहे। उस समय दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक के करीब थे। उधर, भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। भारत के इस निर्णय से बेन स्टोक्स खुश नहीं दिख रहे थे।
बाद में उन्होंने अपने टॉप बॉलर्स की जगह पार्ट-टाइम बॉलर हैरी ब्रुक को गेंदबाजी पर लगाया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों पर कमेंट कर रहे स्टोक्स की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई। जिसमें वो जडेजा पर तंज कसते सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जड्डू, तुम हैरी ब्रूक और जो रूट के खिलाफ टेस्ट शतक बनाना चाहते हो?'
Created On :   28 July 2025 1:46 AM IST