Ind Vs Eng: मैनचेस्टर टेस्ट में जमकर चला शुभमन गिल का बल्ला, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मैनचेस्टर टेस्ट में जमकर चला शुभमन गिल का बल्ला, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
  • मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल ने लगाया शतक
  • बतौर कप्तान गिल की है डेब्यू सीरीज
  • कई रिकॉर्डस किए अपने नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है। उसने अपनी दूसरी पारी में 223 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। वह अभी भी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 88 रन पीछे है।

भारत अपनी दूसरी पारी में शून्य रन दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। इस दौरान गिल ने इस सीरीज का चौथा और अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 103 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ भारतीय कप्तान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में..

सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

शुभमन गिल का यह सीरीज में चौथा शतक है। वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमेन और सुनील गावस्कर 4-4 शतक लगा चुके हैं।

डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा शतक

गिल की बतौर कप्तान यह पहली सीरीज है। वह बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान

गिल ने इस सीरीज में 722 रन बना लिए हैं। इससे पहले कोई भी एशियाई कप्तान एक सीरीज में कप्तान के रूप में 700 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका है। वहीं दुनिया में देखें तो वह सर डॉन ब्रैडमैन के बाद एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ब्रैडमैन के 810 रन हैं। गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 89 रन पीछे हैं। वह सीरीज के पांचवें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

गिल सबसे एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पहले और दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 774 और 723 रन बनाए थे। गिल अगले टेस्ट में यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

Created On :   27 July 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story