India Vs England: भारतीय बल्लेबाजों ने ड्रॉ कराया हारा हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, गिल के बाद जडेजा और सुंदर ने लगाया शतक, दोनों के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी

भारतीय बल्लेबाजों ने ड्रॉ कराया हारा हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, गिल के बाद जडेजा और सुंदर ने लगाया शतक, दोनों के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी
  • मैनचेस्टर टेस्ट हुआ ड्रॉ
  • इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
  • 31 जुलाई से खेला जाएगा पांचवा टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने दूसरी पारी में 143 ओवर बल्लेबाजी कर हारे हुए मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ में बदल दिया। दूसरी पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। टीम से शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया। वहीं केएल राहुल ने 90 रन की पारी खेली।

जडेजा-सुंदर के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी

पांचवे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने केएल राहुल और शुभमन गिल के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 5वें विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी पूरी की।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में भारत ने 358 और इंग्लैंड ने 669 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करा दिया।

31 जुलाई से खेला जाएगा अगला मुकाबला

सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में अभी इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पांचवे टेस्ट में यदि मेजबान इंग्लैंड जीत हासिल करती है तो वह 3-1 से ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। वहीं, अगर मेहमान भारत जीता तो वह सीरीज 2-2 से सीरीज ड्रॉ करा लेगी।

इंग्लैंड से जो रूट ने 150, बेन स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94, जैक क्रॉली ने 84 और ओली पोप ने 71 रन बनाए। गेंदबाजी में भी कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जोफ्रा आर्चर के खाते में तीन विकेट आए। वहीं भारत की पहली पारी में साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन का योगदान दिया।

दोनों टीमें

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Created On :   27 July 2025 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story