Wankhede BCCI Office: बीसीसीआई के ऑफिस में हुई 2.5 लाख रुपयों की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बीसीसीआई के ऑफिस में हुई 2.5 लाख रुपयों की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • बीसीसीआई के वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिस में हुई चोरी
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • ऑफिस से शख्स ने चुराई थी आईपीएल जर्सी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम ऑफिस में चोरी हुई है। चोर ने पैसे की जगह आईपीएल की जर्सी चुराई है। इस चोरी के पीछे ऑफिस का ही एक स्टाफ मेंबर शामिल था। जानकारी के मुताबिक, 40 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने आईपीएल 2025 की जर्सी वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ऑफिस से चोरी की हैं। इस चोरी में फारुख असलम का नाम सामने आ रहा है, जिसने बीसीसीआई ऑफिस की करीब 261 जर्सियां चुराई हैं। बता दें, एक जर्सी की कीमत ढाई हजार रुपए है। इसके मुताबिक, शख्स ने करीब 2.52 लाख रुपए की चोरी कर ली है।

पुलिस ने किया इंवेस्टिगेट

पुलिस ने छानबीन की तो उनको कई सारे सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने बताया है कि, फारुख खान ऑनलाइन गैंबलिंग करता था और अपनी इस जुए की लत की वजह से ही उसने आईपीएल की जर्सियां चोरी की हैं। जानकारी के मुताबिक, खान एक सोशल मीडिया की मदद से एक हरियाणा के ऑनलाइन जर्सी डीलर से कॉन्टेक्ट में था। वहीं पर वो चोरी की गई जर्सियों को बेचता था।

फारुख की चोरी कैसे आई सामने?

स्टॉक जब ऑडिट हो रहा था तब बीसीसीआई में हो रही चोरी के बारे में पता चला था। बीसीसीआई के अधिकारियों ने सीसीटीव फुटेज चेक की तब पता चला कि फारुख खान एक बड़ा सा बॉक्स लेकर ऑफिस के बाहर जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के डीरल से भी पूछताछ की थी, जिस पर डीलर ने कहा कि उसको कुछ भी नहीं मालूम है। डीलर ने ये बताया है कि खान ने उससे कहा था कि ऑफिस रेनोवेशन के समय वो स्टॉक क्लीयरेंस टीम का मेंबर है।

पुलिस को कितने रुपए का सामान मिला?

पुलिस ने जब छानबीन की तो पुलिस को 50 जर्सियां बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत करीब 1.25 लाख रुपए की थी। पुलिस ने फारुख खान के बैंक रिकॉर्ड्स भी देखे हैं लेकिन आरोपी ने कहा है कि उसने सारे पैसे ऑनलाइन बैटिंग में खर्च कर दिए हैं।

Created On :   29 July 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story