एशिया कप 2025: 'देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, नहीं होना चाहिए मैच', भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बोले मोहम्मद अजहरुद्दीन

- भारत की जगह यूएई में शिफ्ट हुआ एशिया कप
- 9 से 28 सितंबर तक होगा आयोजन
- मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की भारत-पाक मैच न होने की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने को लेकर सरकार पर हमलावर है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए। भारत और पाकिस्तान को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में रखा गया है। कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
अजहरुद्दीन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए। हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं।" उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव का जिक्र किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं।"
पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि हालांकि ये उनके अपने विचार हैं और अंतिम निर्णय सरकार व बीसीसीआई को लेना है। उन्होंने कहा, "आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं। बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।" उन्होंने आगे कहा, "जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए। हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं।"
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत पाकिस्तान के मैच पर कहा था कि खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए गांगुली ने कहा, 'मैं ठीक हूं। खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद रुकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है... लेकिन खेल होना चाहिए।'
बता दें कि एशिया का आयोजन 9 से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में होगा। पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही ये चर्चा में है। दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में उनका मुकाबला दो या तीन बार हो सकता है।
यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया गया है।
Created On :   29 July 2025 1:49 AM IST