Indian Team Met King Charles: ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली भारत की मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम, कप्तान शुभमन गिल बोले - 'ये हमारे लिए सम्मान की बात..'

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली भारत की मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम, कप्तान शुभमन गिल बोले - ये हमारे लिए सम्मान की बात..
  • इंग्लैंड के दौरे पर हैं भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें
  • मंगलवार को दोनों टीमों ने किंग चार्ल्स III से मुलाकात की
  • ब्रिटेन के राजा ने खिलाड़ियों से की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में मंगलवार को मुलाकात की। दोनों टीम को क्लैरेंस हाउस गार्डन में किंग चार्ल्स से मिलवाया गया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ ब्रिटेन के राजा ने फोटो खिंचवाई। इस खास मुलाकात में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह से किंग चार्ल्स ने मुलाकात की।

ये हमारे लिए गर्व की बात - गिल

किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात को लेकर टीम इंडिया के कप्तान गिल ने कहा, "किंग चार्ल्स-III से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। किंग चार्ल्स-III ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज़ आउट हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।"

वहीं महिला टीम की कप्तान ने कहा कि किंग चार्ल्स बहुत ही दोस्ताना स्वाभाव के हैं। उन्होंने कहा, किंग चार्ल्स III से मिलने का अनुभव खास रहा। यह हमारी उनसे पहली मुलाकात थी और वे बहुत ही दोस्ताना स्वभाव के हैं। उन्होंने आगे कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें खुद को दिखाने के बहुत मौके मिल रहे हैं।

इस मुलाकात पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "यह बहुत ऐतिहासिक मौका था। बहुत अच्छी मुलाकात हुई और खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं। मैंने देखा कि उनके अंदर बहुत विनम्रता है। टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है। उन्होंने कल के मैच के बारे में भी चर्चा की। मैं यह मानता हूं कि हमारी टीम टक्कर की है। यह बहुत अच्छी टीम है।" शुभमन गिल की कप्तानी पर उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है।"

बता दें कि इस समय भारत की मेंस और विमेंस दोनों ही टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं। भारतीय महिला टीम जहां 5 टी-20 मैचों की सीरीज को 3-2 जीत चुकी है और आगे तीन मैचों की वनडे सीरीज उसे खेलनी है। वहीं पुरुष टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज में मेजबान इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे हैं। अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Created On :   15 July 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story